


स्कूल भवन निर्माण का विरोध
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद) : शिक्षा बिभाग झरिया 2 के अधिनस्थ घटवार बस्ती स्थित राम परिखा राम  मध्य विद्यालय के जर्जर भवन को तोड़कर दो मंजिला भवन बनाने का विरोध पड़ोस के रहने वाले शमशुद्दीन ने किया है। वही जमीन के मालिक राम परिखा राम के पुत्र मदन मोहन राम ने  भवन प्रमंडल धनबाद के अभियन्ता मो नजीर को कहा है की उनके पिता स्वर्गीय राम परिखा राम ने जमीन दान देकर 1954 में स्कूल का निर्माण कराया था।
इस पुश्तैनी जमीन पर स्कूल भवन ही बनाया जायेगा। वही शमशुद्दीन ने हंगामा करते हुए कहा है की घर के सामने वाली जमीन के कागजात उनके पास है। पूर्ब में पूर्वजों से गलती हुई है। स्कूल की जमीन तिरछी हैं। इसलिए तिरछी ही भवन बनेगा नही तो मामले को न्यायालय में ले जायेंगे।
वही लोगों द्वारा सभी को समझा बुझाकर शांत करते हुए कहा गया की स्कूल को बनाने दिया जाये। इस सरकारी स्कूल में सभी के बच्चे पढे़ंगे।
बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ है।
