Advertisements



स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत स्वास्थ्य जांच
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरारी  मे  गुरुवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी निर्मला कुमारी ने गर्भवती महिला, टीवी से ग्रसित मरीज, मधुमेह, उक्त रक्तचाप आदि से संबंधित बीमार लोगों की जांच की एवं दवा भी दिया । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है अधिक से अधिक लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कार्यक्रम 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा  टीवी एवं कुष्ठ रोगी की पहचान भी किया जा रहा है।  बेहतर इलाज की जानकारी भी दी जा रही है । इसके अलावा आयुष्मान कार्ड , आभा कार्ड बनाया जा रहा है। मौके पर सहिया सविता देवी, जया कुमारी, सुषमा देवी, सेविका कविता देवी उपस्थित थी।
