आजसू छात्र संघ ने की बीबीएमकेयू कुलसचिव से मुलाकात

Advertisements

आजसू छात्र संघ ने की बीबीएमकेयू कुलसचिव से मुलाकात
डीजे न्यूज, धनबाद: विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में बिनोद बिहारी महतो जयंती नहीं मनाए जाने और कुछ कॉलेजों में हुए विवादों के संबंध में आजसू छात्र संघ द्वारा गठित पाँच सदस्यीय कमेटी ने बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात की।
संघ के जिला अध्यक्ष विकास कुमार, महासचिव नितेश महतो, विश्वविद्यालय संयोजक सुदामा महतो, छात्र नेता विक्की कुमार एवं युवा अधिवक्ता आकाश शर्मा सहित पूरी कमेटी ने कुलसचिव से मिलकर इस मामले में लिखित जवाब माँगा है।

प्रमुख माँगें और कुलसचिव का आश्वासन

मालूम हो कि संघ के ध्यानाकर्षण के बाद, विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पत्र जारी कर सभी महाविद्यालयों को 23 सितंबर को बिनोद जयंती मनाने और कार्यक्रम का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद कुछ कॉलेजों में जयंती नहीं मनाए जाने और विवादों की खबर सामने आई। इसके बाद आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो के निर्देश पर छात्र आजसू के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने इस जाँच समिति का गठन किया था।
कमेटी ने उन महाविद्यालयों की सूची जहाँ बिनोद जयंती आयोजित नहीं की गई। जिन महाविद्यालयों में जयंती आयोजित हुई, वहाँ के कार्यक्रम की तस्वीरें और प्रतिवेदन की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है।
बीबीएमकेयू के कुलसचिव ने एक-दो दिनों में सभी अपेक्षित जवाबों और जानकारियों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
एस.एस.एल.एन.टी. महिला कॉलेज में होगी जाँच
जाँच कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस चरण के बाद, वह एस.एस.एल.एन.टी. महिला कॉलेज में हुई हालिया घटना पर भी विस्तृत जाँच करेगी। कमेटी जल्द ही कॉलेज का दौरा कर घटना के वास्तविक कारणों और परिस्थितियों का पता लगाएगी। इस दौरान, कमेटी द्वारा कॉलेज की प्राचार्या से भी कई बिंदुओं पर जवाब माँगा जाएगा ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top