


दीप्ति लेडीज़ क्लब की डांडिया संध्या ने बांधा समां
डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के गोल्डन जुबली लेक्चर थियेटर में बुधवार शाम दीप्ति लेडीज़ क्लब द्वारा आयोजित डांडिया फंक्शन ने सांस्कृतिक माहौल को रंगीन और जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे देवी की आराधना से हुई। क्लब की अध्यक्ष शकुंतला मिश्रा ने पूजा का नेतृत्व किया। इस अवसर पर प्रो. रजनी सिंह, डीन (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस), भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया।
साथ ही क्लब की पदाधिकारी टीम में सचिव सुमन राय, संयुक्त सचिव वीना कुमारी, कोषाध्यक्ष डॉ. रजनी बाला, सांस्कृतिक सचिव अमिता गुप्ता और खेल सचिव उर्मिला सिंह सक्रिय रूप से मौजूद रहीं।
क्लब की सदस्याओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। पारंपरिक धुनों और लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों पर थिरकते उनके कदमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभागार तालियों से गूंज उठा।
सांस्कृतिक उत्सव के समापन पर उपस्थित अतिथियों और परिवारजनों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया।
डांडिया की इस संध्या ने न केवल उत्सव का आनंद बढ़ाया बल्कि आपसी मेलजोल और सांस्कृतिक एकता का भी सुंदर संदेश दिया।
