विधायक अरूप चटर्जी व हर्ष सिंह के बीच समझौता 

Advertisements

विधायक अरूप चटर्जी व हर्ष सिंह के बीच समझौता 

 

मजदूरों की बढ़ी मजदूरी, केओसीपी लोडिंग पॉइंट में काम शुरू 

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : निरसा के भाकपा माले विधायक अरुप चटर्जी एवं एसएनआर आउटसोर्सिंग एनसी परियोजना के प्रोपराइट हर्ष सिंह के बीच मजदूरों का वेतन के सवाल पर हुई सहमति के बाद आउटसोर्सिंग परियोजना कुंईयां ओपेन कास्ट परियोजना का काम बुधवार को शुरू हो गया है। विदित हो कि बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एवं भाकपा माले के नेतृत्व में मजदूरों ने आउटसोर्सिंग का काम वेतन बढ़ाने को लेकर तीन जून से बंद कर दिया था। तब से लेकर आज तक परियोजना का काम बंद था। समझौता के बाद काम चालू हो गया है।

पहले विधायक अरूप चटर्जी एवं हर्ष सिंह के बीच मोबाइल पर वार्ता हुई। वार्ता में सहमति बनने के बाद भाकपा माले एवं बीसीकेयू नेताओं के साथ आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि सुभाष शर्मा एवं केएम सिंह केओसीपी लोडिंग पॉइंट पहुंचे। यहां यूनियन एवं संगठन के लोगों से वार्ता हुई। वार्ता के बाद बताया गया कि मजदूरों को जो हेल्पर में हैं उनको ₹330 से बढ़कर प्रतिदिन ₹500 मिलेगा जबकि सुपरवाइजर को ₹450 से बढ़कर 700 एवं ड्राइवर को 696 से बढ़कर 950 रुपया दिया जाएगा। सहमति के बाद काम चालू हो गया। जनवरी महीने में फिर वार्ता होगी और मजदूरों का वेतन बढ़ाया जाएगा। तीन महीने के बाद काम चालू होने से मजदूर में खुशी के लहर है। नेताओं ने कहा कि जैसे-जैसे मशीन बढ़ेगी पुराने जितने मजदूर हैं सबको काम मिलेगा। तत्काल 81 मजदूर काम कर रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top