Advertisements


बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करें नहीं तो होगा आंदोलन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): विद्युत संकट से परेशान उपभोक्ताओं ने बुधवार की शाम बलियापुर हटिया परिसर से मशाल जुलूस निकाल क्षेत्र का भ्रमण किया। नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो कर रहे थे। बलियापुर बाजार चौक पर नुक्कड़ सभा हुई। पंसस ने कहा कि यदि बिजली व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त नहीं किया गया तो बलियापुर के उपभोक्ता विद्युत विभाग के विरुद्ध जोरदार आंदोलन करेगी। जुलूस में प्रदीप उपाध्याय, नियाज अंसारी, सपन कुमार महतो आदि थे।
