Advertisements


टुंडी से पोषण रथ को बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बुधवार को टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय ने प्रखंड कार्यालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि इस रथ का मुख्य उद्देश्य बच्चों व महिलाओं को पौष्टिक आहार के महत्व और सही खान-पान के बारे में जागरूक करना है। इस दौरान कुपोषण मुक्त समाज बनाने के लिए बीडीओ ने पोषण सखियों के साथ “सही पोषण, देश रोशन” के लिए शपथ ग्रहण किया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
