Advertisements


बाबा मंदिर के दानपात्र से निकली 7.40 लाख से अधिक की राशि, विदेशी मुद्रा भी मिली
डीजे न्यूज, देवघर : बाबा मंदिर प्रांगण स्थित कुल 18 दानपात्रों को आज मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि दानपात्रों से प्राप्त राशि की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई।
गिनती के बाद दानपात्रों से ₹7,40,958 नकद, इसके अलावा 1800 नेपाली रुपये और 101 अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए। सभी राशि को गिनती के बाद मंदिर प्रशासनिक भवन में सुरक्षित रखा गया। दानपात्र खोलने और गिनती की पूरी प्रक्रिया मंदिर प्रशासन की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के तहत संपन्न हुई।
