Advertisements


दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वच्छता प्रमंडल 2 की ओर से नमामि गंगे के तहत जल सहिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इसकी जानकारी देते हुए पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में जलसहिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों को योजना के महत्व, साफ सफाई तथा जल बचाव के लिए क्षेत्र में जागरूकता कैसे लाया जाए इस संबंध में विशेष जानकारियां दी जा रही है। ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने किया। मौके पर विजय रजक आदि थे।
