

कुजामा में मजदूरों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): मजदूरों को हक और अधिकार से वंचित किया गया तो पूरे क्षेत्र का चक्का जाम करेंगे। उक्त बातें जनता मजदूर संघ के महामंत्री अभिषेक सिंह ने कुजामा लोडिंग पॉइंट के समीप आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने यहां काम करने वाले बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के मजदूरों को काम से वंचित कर दिया है। साथ ही माले समर्थक स्थानीय 40 मजदूरों को भी बैठा दिया गया है। इन मजदूरों को काम दिलाने के लिए संयुक्त मोर्चा का नेतृत्व में आंदोलन कर रहे हैं। यदि आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल प्रबंधन इस मामले पर समझौता नहीं करता है तो बंदी जारी रहेगा।
तीन दिनों से मजदूर आंदोलनरत हैं । शाम को प्रबंधन की ओर से वार्ता बुलाई गई है। यदि समाधान नहीं हुआ तो पूरा आउटसोर्सिंग के अलावा क्षेत्र का चक्का जाम कर देंगे। मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। मजदूरों के लिए चाहे जो भी हो लड़ाई लड़ेंगे। मौके पर कुंदन पासवान, सुरेश भूइया, भोला भूइया, पवन साव, विशाल गुप्ता, राजकुमार भुइया, अनिल भूइया, पुतुल देवी, सीमा देवी , रीता कुमारी सरस्वती देवी आदि थे।
