प्रतियोगी छात्र की सड़क हादसे में मौत, न्याय और मुआवजे को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

Advertisements

प्रतियोगी छात्र की सड़क हादसे में मौत, न्याय और मुआवजे को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीओडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में जमुआ प्रखंड के प्रतियोगी छात्र त्रिदेव कुमार की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने त्रिदेव को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

त्रिदेव गिरिडीह में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रेलवे एलपी परीक्षा पास कर चुके इस छात्र की तैयारी अब मेंस परीक्षा के लिए चल रही थी। इकलौते बेटे की असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।

घटना के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय छात्र बरगंडा मुख्य मार्ग पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। आंदोलनकारी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे थे। घंटों जाम के बाद मौके पर पहुंचे सीओ ने आश्वासन दिया कि मुआवजा दिलाने और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई होगी। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।

इस हृदयविदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। छात्र समुदाय और स्थानीय लोगों ने दिवंगत त्रिदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top