Advertisements


1727 विद्यालयों में पूर्व योगात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद: प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ग प्रथम से अष्टम तक के छात्र छात्राओं के लिए पूर्व योगात्मक मूल्यांकन प्री एसए-1 परीक्षा का आयोजन किया गया। मंगलवार को भाषा और विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई ।
जिले के सभी कोटि के सरकारी, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों में एक साथ पूरी व्यवस्था के साथ इस अभ्यासिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। 24 और 25 सितम्बर को भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएँ आयोजित होंगी।विभागीय पदाधिकारी द्वारा कई विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।
