

गिरिडीह में धूमधाम से मनाई गई महाराज अग्रसेन जयंती
डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्री अग्रसेन सेवा संघ, गिरिडीह के तत्वावधान में सोमवार को श्री श्याम मंदिर प्रांगण में महाराज अग्रसेन जयंती समारोह भव्य और अनुशासित ढंग से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ प्रातः प्रभात फेरी से हुआ, जिसमें 200 से अधिक अग्रवाल बंधुओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी अग्रसेन चौक पहुंचकर महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर जलाभिषेक और स्नान के साथ सम्पन्न हुई।
शाम को आयोजित मुख्य कार्यक्रम तीन बड़े खंडों में विभाजित था। पहले खंड “अग्रोहा बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम” में समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। दूसरे खंड “अग्रसेन नारी शक्ति सम्मान 2025” में समाज की 11 स्वावलंबी महिलाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। तीसरे खंड में कोलकाता से आए एंकर संजय जी की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें दुर्गा जी से जुड़ी प्रस्तुतियों ने विशेष रूप से लोगों का दिल जीता।
समारोह का मुख्य आकर्षण नारी सशक्तिकरण रहा। पहली बार समाज की महिलाओं को परिवार और समाज में उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया। साथ ही वरीय अग्र बंधुओं को भी अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम में “सबका साथ, सबका सम्मान” की भावना देखने को मिली। प्रातःकाल से पूजा, हवन, आरती के साथ दिनभर अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था की गई, जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की। सभागार की सजावट और LED डिस्प्ले भी आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय श्री अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और सभी सहयोगियों को दिया गया। संयोजन समिति ने इसे महाराज अग्रसेन जी की प्रेरणा से समाज की एकता, सेवा और न्याय की मिसाल बताया।
