

सांसद खेल महोत्सव : फुटबॉल प्रतियोगिता में दिखा युवाओं में जोश
विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर तक खेलने का अवसर
डीजे न्यूज, जामताड़ा : सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन करमाटाड़ प्रखंड के सारजोमडीह खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण परिवेश में खेल के प्रति बढ़ती रुचि का प्रमाण देते हुए कई टीमों ने भाग लिया और खेल भावना के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक सह भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है। खेल न केवल शरीर को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करता है। ग्रामीणों ने मिश्रा का पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मांझी हाड़ाम और अन्य बुद्धिजीवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा के मार्गदर्शन में दुमका लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विजेता खिलाड़ियों को क्रमशः क्षेत्रीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। दिल्ली में होने वाले समापन समारोह में विजेता टीमों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की मांग की। खेल मैदान में उमड़ी भीड़ और युवाओं का उत्साह यह साबित करता है कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दे रहे हैं। मौके पर कई गांवों के मांझी हाड़ाम शंकर हेंब्रम, नेपाल सोरेन, राम मुर्मू, अर्जुन टुडू, भीम हेंब्रम, दुबय हेंब्रम, बाबुधन टुडू, रमेश टुडू, हरलाल टुडू, गणेश किस्कू, रविनाथ किस्कू, जुदोश हांसदा, बाबुजन हेंब्रम, सुशील हेंब्रोम समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
