भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय सारणी में बदलाव की मांग
डीजेन्यूज, रांची : महागमा विधायक ने मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित कर स्कूल के समय सारणाी में परिवर्तन की मांग की है। यह अपील भीषण गर्मी को देखते हुए की है। दीपिका पांडेय सिंह महागमा विधायक के साथ-साथ झारखंड अधिविध परिषद जैक के सदस्य भी है।
प्रेषित पत्र में विधायक ने कहा है कि एक ओर मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया। ऐसे में बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बताते हैं कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या 2144 में 1 अप्रैल से 30 जून तक ग्रीष्माकालीन अवधि में विद्यालय संचालन समिति की समय सारणी सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक निर्धारित की गई है। पत्र के माध्यम से समय सारणी बदलते हुए 11 बजे तक ही स्कूल खोलने का निर्देश देने की मांग की गई है।