अधिकारियों ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण, दुर्गापूजा कमेटी को दिया आवश्यक निर्देश

Advertisements

अधिकारियों ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण,

दुर्गापूजा कमेटी को दिया आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): कतरास कोयलांचल के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण मंगलवार को बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू, सहायक नगर आयुक्त सिखा कुमारी, नगर प्रबंधक साबिर आलम ने किया।
अधिकारियों ने पंडालों में पूजा की व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा और ट्रैफिक स्थिति का जायजा लिया। निर्देश दिया गया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और शांति व्यवस्था बनाये रखें। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। मनचलों और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर बनी रहेगी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या स्थिति देखें तो अविलंब प्रशासन को सूचना दें।
अधिकारियों ने कतरास के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम कतरास बाजार का भी निरीक्षण किया। सीओ गिरजानंद किस्कू ने बताया कि सभी पूजा पंडालों का तीन चरणों में मूल्यांकन किया जाएगा। 26 सितंबर को भी निरीक्षण किया जाएगा ताकि प्रशासनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। वहीं सहायक नगर आयुक्त सिखा कुमारी ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर पूजा पंडालों की सभी कमियों को समय रहते दूर कर दिया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
मौके पर शंकर जयसवाल, मुकेश भट्ट, शैलेंद्र चौरसिया, संटू लाला, ईश्वर लाल शर्मा, रामजी हजारी, गणेश मोदक, कौशल प्रमाणिक, रूपेश सिंह, टिंकू खंडेलवाल, अर्जुन महतो, पीयूष प्रमाणिक, रोहित दे और राजेंद्र ठाकुर मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top