गाइडलाइन का पालन करना जरुरी

Advertisements

गाइडलाइन का पालन करना जरुरी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): दुर्गापूजा को लेकर घनुडीह ओपी परिसर में मंगलवार को शांति समिति सदस्य व पूजा कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने की। संचालन भाजपा नेता अर्जुन निषाद कर रहे थे। ओपी प्रभारी ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्वक आपसी भाई चारा स्थापित करते हुए संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पर्व के दौरान गाइडलाइन का पालन करना जरुरी है। पंडाल मे अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, महिला और पुरुष को मंदिर व पंडाल में आने जाने के लिए अलग-अलग रास्ते की व्यवस्था करना अनिवार्य है। वालंटियर आईडी कार्ड पहचान के लिए लगाए रखेंगे, ताकि किसी भी तरह के कुछ भी अनहोनी की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। मूर्ति पूजा से लेकर मूर्ति विसर्जन तक पूरी तरह डीजे बजाना बंद रहेगी। मौके पर एसआई शैलेश कुमार, एएसआई रामू राम, हृदय राम, संतोष रजक के आलावे पूजा समिति के अमित कुमार सिंह, सुधीर कुमार, गिरजानंद वर्मा, भीम निषाद, सूरज निषाद, राजेश मंडल मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top