जामताड़ा के एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, थानेदार को शो-कॉज 

Advertisements

जामताड़ा के एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, थानेदार को शो-कॉज

 

फतेहपुर थाना का किया औचक निरीक्षण तो गायब मिले गश्ती दल और थाना पर तैनात पुलिसकर्मी

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिले में कानून-व्यवस्था की मजबूती का दावा करने वाली पुलिस की हकीकत शनिवार की रात उजागर हो गई। पुलिस अधीक्षक ने अचानक फतेहपुर थाना का निरीक्षण किया तो न तो थाना पर ड्यूटी पदाधिकारी मौजूद थे और न ही गश्ती दल रात में गश्त के लिए निकला था। गहरी लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया तथा थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना के ड्यूटी पर तैनात एएसआई संतोष गोस्वामी मौजूद नहीं थे। वहीं, गश्ती दल भी रात्रि गश्ती के लिए नहीं निकला था। इस कारण गश्ती दल के एएसआई शिद्दहो सोरेन, हवलदार रामचंद्र रवानी तथा आरक्षी महेश्वर उरांव को भी निलंबित कर पुलिस केंद्र हाजिर किया गया है। इसके अलावा, थाना प्रभारी फतेहपुर एसआई कुंदन कुमार वर्मा से भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top