उपायुक्त ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था व प्रशासनिक तैयारी पर किया मंथन

Advertisements

उपायुक्त ने दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था व प्रशासनिक तैयारी पर किया मंथन

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, संतोष गुप्ता ने दशहरा/दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और समिति के सदस्यों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों में सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुचारू रखी जाए। इसके साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत रखने पर जोर दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दुर्गा पूजा और अन्य पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों। कहीं भी उपद्रव या हिंसा की घटना नहीं होनी चाहिए।

 

इस बैठक में शांति समिति के सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, पूजा समिति के अध्यक्ष/सचिव, सभी थाना प्रभारी, पुलिस अंचल निरीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी/पीरटांड, अंचल अधिकारी डुमरी/पीरटांड तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top