Advertisements


बगोदर में नहर बनी मौत का गड्ढा, नौ दिनों में दो की डूबकर मौत
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : पास-पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों के लिए नहर अब जहर साबित हो रही है। महज नौ दिनों के भीतर नहर में डूबने से दो लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार दोपहर बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी गांव में 65 वर्षीय वृद्धा की नहर में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, माहुरी गांव निवासी बंधनी देवी नहर में स्नान करने गई थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चली गईं। बाद में ग्रामीणों ने शव को नहर से बाहर निकाला। इससे पहले 14 सितंबर को सोनतुरपी-गैडा इलाके में 40 वर्षीय महेश दास की भी नहर में डूबने से मौत हो गई थी।
