
तीन दिन बाद मेघा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से बलियापुर में जलापूर्ति बहाल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : क्षेत्र में तीन दिनों से बाधित मेघा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत मंगलवार से जलापूर्ति कार्य पुनः शुरू कर दिया गया। शीतलपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर पंप खराब हो जाने के कारण 41 गांवों में जलापूर्ति ठप थी, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
मोटर पंप की मरम्मत के बाद शुरू हुई जलापूर्ति
मोटर पंप की मरम्मत पूरी होने के बाद आज से जलापूर्ति बहाल कर दी गई। जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम माझी ने बताया कि घड़बड़, शीतलपुर और आसपास के गांवों में जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है।
सभी गांवों में नियमित होगी जलापूर्ति
इंजीनियर लखीराम माझी ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के शेष गांवों में भी जल्द ही जलापूर्ति नियमित कर दी जाएगी। जलापूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।