

रोड रेस के विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित,
विधायक जयराम ने कहा विनोद बाबू के विचारों पर चलकर ही विकास संभव
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): झारखंड आंदोलन के पुरोधा पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की जयंती पर मंगलवार को बलियापुर हवाई पट्टी मैदान में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डुमरी के विधायक जयराम महतो ने प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। विधायक जयराम ने स्वर्गीय विनोद बाबू की जीवनी पर विस्तार ढंग से प्रकाश डाला । कहा की उन्होंने अलग राज्य आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के साथ-साथ लोगों को शिक्षित बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। झारखंड के विकास के लिए विनोद बाबू के विचारों पर चलने की जरूरत बताया। इस अवसर पर स्वर्गीय विनोद बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ग ई। मौके पर आशीष महतो, राजू महतो के अलावा जेएलकेएमके अनेक कार्यकर्ता थे।
