

नागरिकों ने उठाया स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ
डीजे न्यूज, दुमका: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा ने मंगलवार को दुमका के गांधीनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ अमिता रक्षित मौजूद थे। शिविर का उद्देश्य आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का विस्तार करना रहा।
नागरिकों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांचों का लाभ उठाया। इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, आंखों और दांतों की जांच, ईसीजी सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शामिल थे। इस अवसर पर जनरल फिजिशियन डॉ. नदीम अख्तर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रोसेनजीत दे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. इमामुद्दीन ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
आशा फाउंडेशन दुमका एवं लघु उद्योग भारती झारखंड के उपाध्यक्ष इंजीनियर कृष्ण नंदन सिंह के सहयोग व प्रयास से मीनू दास एवं बैजनाथ दास को स्टील की छड़ी निःशुल्क प्रदान की गई ।
वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए भाजपा लगातार समाजहित में जनसेवा कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन आमजन के जीवन में स्वास्थ्य एवं जागरूकता की अलख जगा रहे हैं।
मौके पर पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमिता रक्षित, प्रदेश समिति सदस्य डॉ० अंजुला मुर्मू , जिला अध्यक्ष गौरवकांत, मृणाल मिश्रा,ओम केसरी, धर्मेंद्र सिंह, श्रीधर दास, दिनेश सिंह, रामकृष्ण हेंब्रम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नेताओं ने न केवल शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया बल्कि उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता, पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
