Advertisements



बोनस के मुद्दे पर मजदूर संगठनों ने किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : दुर्गपूजा बोनस के फैसले पर अड़ंगा डालने के खिलाफ बिहार कलियरी कामगार यूनियन तथा अन्य मजदूर संगठनों ने मंगलवार को बेड़ा कोलियरी में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि यथाशीघ्र बोनस का फैसला नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर कामकाज ठप करेंगे। असंगठित मजदूरों को भी एक सम्मानजनक बोनस भुगतान करने की आवाज बुलंद की ग ई।
अध्यक्षता आनंद मय पाल ने किया । मौके पर पतित पावन माजी, रामबदन राम, लीला चौहान, आनंद लाल महतो, आनंद कोड़ा, तरुण माझी, रूपलाल किस्कू, उषा देवी, फूल कुमारी मझियाइन आदि थे।
