डेंगू की रोकथाम को हर गली मुहल्ला में हो नियमित फॉगिंग: डीसी

0

डेंगू की रोकथाम को हर गली मुहल्ला में हो नियमित फॉगिंग: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद : डेंगू की रोकथाम, सावधानियां व बचाव को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे  उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव, वार्ड वाईज फॉगिंग और साफ सफाई कराने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने लोगों से भी जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए आसपास पानी जमा नहीं होने देने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए संंबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि शहर में कहीं पर भी पानी एकत्रित न हो। रूके हुए पानी को समय पर निकालना आवश्यक है। एडीज मच्छर साफ और स्थिर पानी में ही पनपता है। उपायुक्त ने साथ ही साथ स्वयं लोगों को अपने अपने घरों में भी साफ सफाई रखने की अपील की ताकि लोग सुरक्षित रहें। उपायुक्त वरुण ने कहा कि डेंगू प्रभावित व स्लम बस्ती जैसे संभावित एरिया को चिन्हित किया जाए और वहां पर नियमित रुप से फोगिंग करवाई जाए। लोगों को डेंगू से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों में लक्षण होने पर उन्हें टेस्ट करवाने के लिए भी प्रेरित किया जाए। संबंधित लक्षण वाले व्यक्ति अपने नजदीकी सीएचसी, पीएचसी, सदर अस्पताल में जा कर जांच करवा सकते हैं या फिर 9308826913 नंबर पर संपर्क कर ब्लड सैंपल दे सकते हैं। एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलाकांत गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त धनबाद, वीबीडी रमेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *