

























































कुजामा लोडिंग प्वाइंट पर हटाए गए मजदूरों की बहाली को लेकर चक्का जाम, ट्रक लोडिंग प्रभावित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : कुजामा लोडिंग प्वाइंट से हटाए गए मजदूरों की बहाली की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को लोडिंग प्वाइंट के समीप चक्का जाम आंदोलन शुरू किया। आंदोलन के कारण ट्रक लोडिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन और ठेकेदारों की साजिश के तहत लगभग 40 मजदूरों को काम से बाहर कर दिया गया है, जिससे वे भुखमरी के कगार पर पहुँच गए हैं।
आश्वासन के बावजूद समाधान नहीं, आंदोलन तेज
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कुजामा शाखा उपाध्यक्ष कुंदन पासवान ने कहा कि पहले भी धरना-प्रदर्शन और वार्ता हुई, लेकिन प्रबंधन व प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं हुई। इसी मजबूरी में आज चक्का जाम करना पड़ा। उन्होंने एक तथाकथित यूनियन पर भी मजदूरों को काम से हटवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
मौके पर कल्याणी देवी, राजकुमार भुइया, राजू भुइया, भोला भुइया और गोपाल भुइया सहित कई लोग मौजूद थे।
बंदी की सूचना पाकर तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार आंदोलन स्थल पहुंचे और प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए थाना बुलाया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। थाना प्रभारी ने कहा कि बिना सूचना के बंद करना उचित नहीं है और आंदोलनकारियों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की।




