कार्य के दौरान कोल कर्मी जख्मी

Advertisements

कार्य के दौरान कोल कर्मी जख्मी
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंतर्गत एएमपी कोलियरी में कार्यरत कर्मी रणधीर सिंह कार्य के दौरान जख्मी हो ग ए। फुलारीटांड फेस में टायर हैंडलर मशीन से उतरते समय पैर फिसलने से वह मशीन से नीचे  गिर ग ए। जख्मी का इलाज डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी पाकर श्रमिक नेता जे के झा अस्पताल पहुंचे और जख्मी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। विभिन्न श्रमिक संघ ने घटना पर चिंता जताते हुए सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top