असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, आक्रोश

Advertisements

असामाजिक तत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, आक्रोश
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी (धनबाद): लटानी स्थित अम्बेडकर क्लब परिसर में लगे संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को रविवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सोमवार की सुबह क्लब के सदस्यों ने अम्बेडकर की मूर्ति को खंडित देखा तो इसकी सूचना पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी व पूर्वी टुंडी पुलिस को दी ग ई।   थाना प्रभारी रवि कुमार व अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल पहुंचे और छानबीन शुरू की। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करना निंदनीय कृत्य है। जिसने भी घटना को अंजाम दिया है उसपर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
इधर घटना के विरोध अम्बेडकर क्लब के सदस्यों ने लटानी मोड़ तक विरोध प्रदर्शन करते हुए जूलुस निकाला। कुकृत्य करने वालों के खिलाफ व मनुवादियों के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में विधायक मथुरा प्रसाद महतो व जिप अध्यक्ष शारदा सिंह भी शामिल हुए, जबकि सोनोत संथाल समाज का भी समर्थन रहा। लटानी मोड़ में संक्षिप्त सभा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि आये दिन बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त और खंडित करने की घटना को अंजाम दिया जाता है जो लोकतंत्र व संविधान के लिए घातक है। प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान करें और दंडित करें। इस मामले में भी प्रशासन दोषी को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दें वरना आंदोलन तेज होगा। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास, बसपा जिलाध्यक्ष अभय कुमार, दिलीप राम, मनोज दास, दिलीप वर्मा, बाबूराम मांझी, नीलकमल दास,बबलू दास, मनोहर दास, निताई चन्द्र दास, सुभाष रवि दास, अशोक कनौजिया, डॉ अयोध्या प्रसाद भारती, राजकुमार ,अशोक महतो, संदीप हांसदा, रंजीत रवि दास, अनादि दास, श्रीकांत दास, मथुर रवि दास, आदित्य कुमार,चंदा देवी, गायत्री देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top