जामताड़ा में सेवा पखवाड़ा : भाजपा ने चलाया पौधारोपण अभियान

Advertisements

जामताड़ा में सेवा पखवाड़ा : भाजपा ने चलाया पौधारोपण अभियान

डीजे न्यूज, जामताड़ा : भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं, विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों एवं ग्रामीणों ने मिलकर सैकड़ों पौधे लगाए।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, पोषण, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में देखते हुए हर व्यक्ति को इसमें शामिल होना चाहिए।

जिला मंत्री मोहन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित इस कार्यक्रम के तहत बच्चों और ग्रामीणों के साथ पौधारोपण किया गया। वहीं कार्यक्रम प्रभारी चंदन राउत ने कहा कि पौधारोपण से धरती माता का संरक्षण होता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व हरित वातावरण सुनिश्चित होता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यक्ष नरेश बर्मन, निवर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंडी चरण दे, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह, जिला मंत्री मोहन शर्मा, सुजाता भैया, रथु दास समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी और ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top