

ग्राहक व दुकानदार के बीच मारपीट, दुकानदार जख्मी
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) :बस्ताकोला एना इस्लामपुर के समीप रविवार को बालू गिट्टी दुकान संचालक व ग्राहक के बीच मारपीट हो गई। घटना में दुकान संचालक 24 वर्षीय शाहबाज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे झरिया स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गए जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ईस्ट भगतडीह के रहने वाले बादशाह खान नामक युवक शाहबाज अंसारी की दुकान से गिट्टी बालू खरीदने गया था। इसी क्रम में किसी बात को लेकर दोनों भीड़ गए। इसी बीच बादशाह ने एक धारदार हथियार से शाहबाज पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के जमा होने पर बादशाह अपने दोस्त के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जूट गई है।
