Advertisements


आमलोगों को टैक्स देने में मिलेगी राहत: विधायक रागिनी
डीजे न्यूज, धनबाद: देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है। 22 सितम्बर को सूर्योदय के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन रिफार्म लागू हो जाएंगे। इस पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये उनकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि देश आज प्रगति की दिशा में चल रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है जिससे आम लोगों को विभिन प्रकार के टैक्स देने से राहत मिलेगी। लोगो को अपनी चाहत को दबाना नहीं होगा। टैक्स बोझ कम होने से लोगों को अपनी पसंदीदा चीजों को लेने में सहूलियत होगी। यह आत्म निर्भर भारत की ओर एक व्यापक कदम है ।
