अवैध कोयला उत्खनन से आद्रा-गोमो रेल लाइन खतरे में
डीजे न्यूज,लोयाबाद, धनबाद : कोयला तस्करों द्वारा कनकनी सात नंबर के पास किए जा रहै कोयले के अवैध उत्खनन से आद्रा गोमो रेलवे लाइन पर खतरा मंडराने लगा है। खनन कार्य रेलवे लाइन से महज 15 मीटर की दूरी पर है जो रेलवे जमीन के पीलर के 45 मीटर के अंदर है। इस रेलवे लाइन से निलांचल एक्सप्रेस, चक्रधरपुर गोमो, खड़गपुर गोमो और भोजूडीह से खानुडीह पैसेंजर ट्रेन के अलावा मालवाहक गाड़ियों का परिचालन होता है। हालांकि जिस वक्त तस्वीर ली गई है वहां पर कोयला तस्करों का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। लोगों के द्वारा इस अवैध उत्खनन की जानकारी आरपीएफ और कनकनी कोलियरी प्रबंधन को दी गई है। खनन स्थल को देखने से प्रतीत होता है कि पेलोडर से काट कर कोयला निकाला जा रहा है। खनन स्थल के मुहाने के पास पुरानी गैलरी चला हुआ नजर आता है। इस अवैध खनन को नही रोका गया तो एक बड़ी रेल दुर्घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता। रेल लाइन कभी भी धंस सकता है और उसमें पैसेंजर ट्रेन सवारी खतरे में पड़ सकते हैं। कनकनी प्रबंधन द्वारा इस संबंध में लोयाबाद पुलिस से लिखित शिकायत कर खनन की जानकारी देते हुए रोक लगाने की मांग की गई है।
___________________________________
कोयला चोरों से परेशान हैं। अवैध खनन का पता चला था। अधिकारीयों को भेज कर दिखवाए हैं। वह रेलवे की जमीन है।फिर भी मिट्टी से भराठी कर दी जाएगी।पुलिस से शिकायत की गई है।
वीके झा
पीओ कनकनी कोलियरी।