

केएफसी ने बीसीसीएल को हराया
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): बीसीसीएल के गजलीटांड खान हादसे में शहीद हुए कोल खनिकों की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का तीसरा मैच रविवार को खेला गया। गजलीटांड स्थित शहीद स्टेडियम में बीसीसीएल बनाम केएफसी भेलाटांड के बीच भिड़ंत हुई। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूटआउट के सहारे भेलाटांड की टीम ने बीसीसीएल को 4-2 से पराजित किया।इस मैच मेंं भेलाटांड के गोलकीपर पृथ्वी भुइंयाँ ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया । वार्ड संख्या 5 की नेत्री अनुपमा देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए युवा पीढ़ी को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। मौके पर आयोजन समिति के सच्चिदानंद सिंह, हुलास यादव, प्रधान यादव, मंटू सिंह, जाबिर आलम, जाकिर आलम, अशोक भुइंयाँ, सुरेश मेहरा, धुआं राय आदि मौजूद थे। निर्णायक मंडली में
सनाल्लाह अंसारी, हराधन पंडित एवं सुरेश हरि थे।
