

बाइक चोर गिरोह का उदभेदन,
16 बाइक बरामद
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बरोरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का उदभेदन किया है। पुलिस ने 16 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता पाई है। साथ ही गिरोह के 03 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 02 नाबालिग भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
बरोरा थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि शनिवार को बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह कॉलोनी गेट के समीप हीरक रोड पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक ही बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ा गया। कागजात की मांग करने पर चालक ने बताया मोटरसाइकिल चोरी का है। पूछताछ करने पर दोनों व्यक्ति ने अपना नाम रोहित कुमार वर्णवाल उर्फ विवेक वर्णवाल उर्फ कार्टिज तथा दूसरा व्यक्ति राज चौहान उर्फ गुड्डु चौहान दोनो सा० डुमरा, थाना बाघमारा बताया। दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार करते हुए बाइक चोरी में शामिल अपने साथियों के नाम उगल दिया। दोनों ने साथियों के साथ मिलकर करीब 40 मोटरसाइकिल धनबाद एंव बोकारो जिला के भीड़ भाड़ वाले जगहों, हॉट- बजारों से चोरी करने की बात स्वीकारते हुए बोकारो व धनबाद के विभिन्न क्षेत्रो में बेचने की बात कही।
ग्रामीण एसपी ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीम गठित कर छापामारी किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानो पर बेचने के उद्देश्य से छुपाकर रखे गये चोरी के 16 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस बाबत बरोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शेष मोटरसाइकिल की बरामदगी एंव संदिग्धों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपितों के नाम
राहुल कुमार वर्णवाल उर्फ विवेक वर्णवाल उर्फ कार्टिज उम्र 27 वर्ष, सा० डुमरा मुखिया टोला नीयर परिधान वस्त्रालय थाना बाघमारा।
आपराधिक इतिहास
राहुल के खिलाफ बरोरा, बाघमारा थाना में कांड अंकित है।
राज चौहान उर्फ गुड्डू चौहान, सा० डुमरा, थाना बाघमारा।
रंजीत यादव उम्र 37 वर्ष, सा0 बाघमारा सी०आई०एस०एफ० कैम्प के समीप ब्लॉक रोड़, थाना बाघमारा, स्थाई पता ग्राम कनौसी, थाना हरसी, जिला लक्खीसराई (बिहार)।
बरामद बाइक
हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, होंडा साइन, हीरो होंडा सीडी डीलक्स, हीरो होण्डा ग्लेमर, पैशन प्लस सहित अन्य।
छापामारी दल में शामिल सदस्य
पु०नि० मुकेश चौधरी (कतरास अंचल), पु०अ०नि० साधन कुमार (थाना प्रभारी बरोरा),
पु०अ०नि० दिलीप पाल (ओ०पी० प्रभारी सोनारडीह), पु०अ०नि० शुभम कुमार (थाना प्रभारी मधुबन), पु०अ०नि० अजीत कुमार (थाना प्रभारी बाघमारा), पु०अ०नि० राहुल झा (थाना प्रभारी हरिहरपुर), पु०अ०नि० विवेक चौधरी (थाना प्रभारी तेतुलमारी), स०अ०नि० गौतम कुमार (बरोरा थाना), स०अ०नि० जनार्दन महतो (बरोरा थाना), आ0 संदीप कुमार सुमन (बरोरा थाना), आ0 मुकेश कुमार महतो (बरोरा थाना), आ0 मिथुन कुमार (बरोरा थाना)।
