शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज में 13 मरीजों की डेंगू जांच
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज में 13 मरीजों की डेंगू जांच
डीजे न्यूज, धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू जैसे लक्षण वाले 13 मरीजों के रक्त सैंपल की जांच एलाइसा माध्यम से की गई। सिविल सर्जन डॉ सीपी प्रतापन ने बताया कि जांच के क्रम में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। इधर जिला एवं प्रखंड स्तर से गठित टीम ने झरिया के लोदना क्षेत्र के खपड़ाधौड़ा में फोगिंग, कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंड बिल वितरण के साथ-साथ 69 व्यक्ति तथा बरारी में 63 व्यक्तियों की रक्त का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया। एलाइसा जांच के लिए नमूने एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया। धनबाद सदर अस्पताल में मनईटांड एवं बरमसिया के एक-एक व्यक्ति भर्ती हुए हैं। दोनों भागलपुर में नौकरी करते हैं। वहां से बीमार अवस्था में आकर एसएनएमएमसीएच में भर्ती हुए हैं। इसके बाद मनईटांड एवं बरमसिया में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंड बिल वितरण किया गया। सर्वे के दौरान कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं मिला। सिविल सर्जन ने बताया कि एसएनएमएमसीएच में एलाइसा की जांच निशुल्क की जाती है।