


सब्जी विक्रेता को पेटी में डेढ़ लाख नकद व तीन लाख के जेवरात रखना पड़ा महंगा,
पेटी को ले उड़े चोर
पढ़िए कैसे हुई घटना ,,,,
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद) :जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बागडिगी छठ तालाब सब्जी बागान निवासी आकाश कुमार को सब्जी की पेटी में नकदी व जेवरात रखना महंगा पड़ गया। आकाश सहित घर के सदस्य सोते रह ग ए और चोरों ने रुपए व नकदी से भरा पेटी उड़ा लिया। घटना रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे की है। पेटी में डेढ़ लाख रुपये, तीन लाख के जेवरात, 25 हजार का मोबाइल व अन्य सामान था। भुक्तभोगी सब्जी विक्रेता हैं। आकाश ने थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। चोर आंगन की दीवार फांद कर घर में घुसा था।
आकाश ने बताया है की वह सब्जी बिक्री का काम करता है। सामग्रियों से भरी एक पेटी बरामदा में रखा हुआ था। चोर उसी पेटी को लेकर भाग निकला है। घटना के समय परिवार के सदस्य कमरे में सो रहे थे।
