विस की विशेष समिति ने किया कतरास व मधुबन क्षेत्र का निरीक्षण, रैयतों की समस्या का समाधान करने के लिए बनेगा विशेष कोषांग, समिति ने डीसी व सीएमडी के साथ की बैठक, जमीन की मापी व सीमांकन करने का दिया निर्देश

Advertisements

विस की विशेष समिति ने किया कतरास व मधुबन क्षेत्र का निरीक्षण,

रैयतों की समस्या का समाधान करने के लिए बनेगा विशेष कोषांग,

समिति ने डीसी व सीएमडी के साथ की बैठक,

जमीन की मापी व सीमांकन करने का दिया निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) ने शनिवार को कतरास के कांटापहाड़ी एवं मधुबन का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति ने आउटसोर्सिंग कार्यों एवं रैयतों की जमीन की हो रही क्षति की स्थिति का अवलोकन किया।

स्थल भ्रमण से पूर्व समिति ने उपायुक्त आदित्य रंजन, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, निदेशक संजय कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक में आउटसोर्सिंग कार्यों एवं रैयतों की जमीन पर हो रही क्षति से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

मीडिया से बात करते हुए समिति के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि रैयतों की जमीन संबंधित समस्या का निराकरण करने के लिए उपायुक्त ने एक विशेष कोषांग का गठन करने की बात कही है। इसमें रैयतों के भूमि संबंधित कागजातों की जांच की जाएगी और उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी को जमीन की मापी करने तथा रैयतों की जमीन का सीमांकन करने का भी निर्देश दिया है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त अमीन की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है। मापी के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यदि गैर आबाद भूमि पर ओवर बर्डन डंप किया है तो संबंधित कंपनी राजस्व विभाग में राशि जमा करेगी और यदि रैयतों की जमीन पर ओबी डंप किया है, तो रैयत को मुआवजा देगी।

वहीं बैठक में उपायुक्त ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) को ब्लास्टिंग एवं खनन के दौरान नियमों का पालन सुनिश्चित कराने तथा नियमित रूप से खनन स्थल की निगरानी करने का निर्देश दिया।

समिति में अध्यक्ष सह विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, विधायक निरसा अरूप चटर्जी,  विधायक धनबाद राज सिन्हा, विधायक सिंदरी चंद्र देव महतो, विधायक तोरपा सुदीप गुड़िया, विधायक चंदनक्यारी उमाकांत रजक, विधायक बोरियो धनंजय सोरेन शामिल थे।
बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीएलएओ राम नारायण खालको के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top