

























































लोयाबाद ने खरखरी को हराया
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): गजलीटांड़ खान हादसे में शहीद हुए कोल कर्मियों की स्मृति में चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को एमएससी लोयाबाद बनाम जूनियर टाइगर क्लब खरखरी के बीच मैच खेला गया।
गजलीटांड़ स्थित शहीद स्टेडियम में खेले ग ए मैच में लोयाबाद की टीम ने खरखरी को तीन-एक से पराजित कर अगले चक्र में स्थान सुरक्षित कर लिया। मध्यांतर से पहले एमएससी क्लब लोयाबाद की तरफ से गुड्डू ने एक गोल एवं मध्यांतर के बाद देबू और विशाल ने एक-एक गोल किया। वहीं जूनियर टाइगर क्लब खड़खरी की ओर से जवाबी हमले में प्रेम कुमार ने एक बेहतरीन गोल किया।
खेल शुरू होने के पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष सोहराब अली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की और उनकी हौसला आफजाई की। आयोजन मंडली की ओर से सच्चिदानंद सिंह, दिनेश उपाध्याय, हुलास यादव, प्रधान यादव, मिराज अंसारी, अशोक भुइंयाँ, जितेंद्र सिंह, प्रेम सरदार, उज्ज्वल सिंह, छोटू, निश्चय, कोंडा हांसदा आदि मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका प्रदीप नियोगी, मोहम्मद सलाउद्दीन, एस बास्की ने निभाई। बताते चले कि गजलीटांड स्थित शहीद मैदान में पिछले 30 वर्ष पूर्व वर्ष 1994 को 25 सितंबर की रात गजलीटांड खदान में 64 कोल कर्मियों ने जलसमाधि ली थी। शहीद हुए उन श्रमिकों की याद में आमंत्रण फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है। नॉकआउट टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही है। 26 सितंबर को आयोजित पुण्यतिथि के दिन फाइनल मैच का आयोजन किया जाता है।




