

मजदूरों को हक नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): कुइया कोलियरी के डंप 2 में असंगठित मजदूरों को विभागीय और आउटसोर्सिंग का कोयला गिरा कर ट्रक लोडिंग के माध्यम से रोजगार नहीं मिला तो मजबूरन पूरे एरिया 9 का चक्का जाम कर देंगे। उक्त बातें यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के असंगठित मोर्चा के क्षेत्रीय सचिव संजय कुमार महतो ने कहीं। वह केओसीपी कार्यालय के समक्ष शनिवार को आयोजित प्रदर्शन के समर्थन में पहुंचे थे। प्रदर्शन के पूर्व यूनियन के नेतृत्व में कुइया 10 नंबर से एक जुलूस निकाला गया जो विभिन्न जगह से गुजरते हुए परियोजना कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया । संजय कुमार महतो एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार मुखर्जी ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। मजदूर पलायन को मजबूर है। हक और अधिकार देना होगा। चांद कुइया मोड़ के पास जल जमाव से निजात के लिए पुलिया का निर्माण हो एवं आमटाल तथा बेरा सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराया जाए । धनबाद जाने के लिए ग्रामीण एवं कोलियरी क्षेत्र के लोग इसी रास्ते आते जाते हैं। रैयत और विस्थापित को आउटसोर्सिंग में नियोजन दिया जाए । 84 एकड़ पैकेज डील के तहत जो जमीन ली गई थी उसका पेमेंट अभी तक बाकी है। इसके अलावा सहाना पहाड़ी में रहने वाले लोगों की पानी, बिजली की समस्या का निदान हो। फील्ड एवं वर्कशॉप में संडे ड्यूटी, हॉलीडे ड्यूटी में भेदभाव बंद हो। मौके पर असंगठित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास मुखर्जी, गोलकड़ी शाखा सचिव कंचन सिंह, जगदीश साव, परितोष मंडल, मानिक बाउरी, नवीन मुखर्जी, संजय महतो, कृष्ण महतो, मनोज रवानी, करण चौहान, सत्येंद्र भुइया, कृष्णा भुइया, अमित बाउरी, रानी देवी, मुकेश महतो, नयन महतो, बोलेला भुइया, तपन प्रमाणिक, श्यामल प्रमाणिक, सोमनाथ दास, दिलीप चौहान, आनंद चौहान, अजय महतो आदि थे।
