Advertisements


तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने पुटकी में चलाया छापामारी अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने शनिवार को पुटकी थाना क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान में कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू दास, जिला सलाहकार राहुल कुमार, शुभांकर मैत्रा एवं पुटकी थाना के पुलिस बल शामिल थे।
इस दौरान लगभग 20 दुकानों की जाँच की गई। जिसमें कोटपा का उल्लंघन करते हुए पाये जाने वाले 6 दुकानदारों पर जुर्माना किया गया। छापामारी के दौरान सभी दुकानों से तंबाकू उत्पाद से संबंधित विज्ञापन वाले पोस्टर हटाए गए ।
