

प्रधानखंटा में अभूतपूर्व रहा रेल रोको आंदोलन,
आंदोलनकारियों की भीड़ के आगे बेबस दिखीं पुलिस,
रेल परिचालन बाधित
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने तथा कुड़माली भाषा को आठवीं सूची में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा आहुत रेल रोको आंदोलन शनिवार को अभूतपूर्व रहा। काफी संख्या में समाज के लोग प्रधानखंटा रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल परिचालन को बाधित कर दिया। इस दौरान आंदोलनकारी रेल पटरी पर ही बैठ ग ए।
आंदोलन को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह बेरीकटिंग लगा दी गई थी। शुरुआत में आंदोलनकारियों की संख्या कम होने के कारण पुलिस कर्मियों ने लोगों को स्टेशन की ओर जाने नहीं दिया। जैसे जैसे भीड़ बढ़ती ग ई वैसे ही पुलिसकर्मी निष्क्रिय हो ग ए। सुबह 7:00 बजे सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष आंदोलनकारी स्टेशन के डाउन एवं अपलाइन को बाधित कर दिया। पूर्वाहन करीब 11:00 बजे तक स्टेशन पर हजारों आंदोलनकारी जुट ग ए। दोपहर 12:00 बजे तक 8 से 10 हजार की भीड़ जुट गई थी। इस दौरान बार-बार स्टेशन परिसर से निषेधाज्ञा लागू होने की प्रचार किया जाता रहा, लेकिन बंद समर्थकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। लोग गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए स्टेशन पहुंच रहे थे।प्रदर्शनकारीर्यो का कहना था कि जब तक उनके केंद्रीय नेताओं के साथ वार्ता नहीं हो जाती तब तक आंदोलन पर डटे रहेंगे।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से अग्निशमन वाहन के साथ-साथ आंसू गैस की व्यवस्था थी। बलियापुर के बीडीओ प्रभाष चंद्र दास दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थे। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, सिंदरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस इंस्पेक्टर सिंदरी रंजीत कुमार, बलियापुर के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, बलियापुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावा झरिया, तिसरा गौशाला, गोविंदपुर समेत कई थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल तैनात थे।
वही आंदोलनकारी की ओर से जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की पुत्री डॉ निशि महतो, हीरालाल महतो, राज किशोर महतो, राजू महतो, महावीर महतो, मुखिया दिलीप कुमार महतो, दिवाकर महतो, जगन्नाथ महतो, संजय कुमार महतो, अमलेश महतो, मुक्तेश्वर महतो, रंजीत महतो, चंडी महतो, सुभाष महतो , गोपाल महतो, राधेश्याम महतो, दिनेश महतो समेत बलियापुर प्रखंड के विभिन्न गांव के अलावे गोविंदपुर, धनबाद एवं अन्य प्रखंडों के कुड़मी समाज के हजारों लोग शामिल थे।
रेल रोको आंदोलन के दौरान शुरुआत में ही बलियापुर पुलिस ने आंदोलन की अगुवाई कर रहे आशीष महतो, कुश महतो, शक्ति महतो एवं अन्य दो लोगों को हिरासत में थाना ले आई थी।
रेल रोको आंदोलन शुरू होने से पूर्व यानी सुबह 7:00 से पहले धनबाद से डाउन लाइन पर खुलने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस , सुबह 6:30 राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर गुजर चुकी थी। वहीं रेल जाम के कारण 7:40 पर डाउन लाइन पर पहुंची एक कोयला लदी मालगाड़ी प्रधानखंटा स्टेशन पर खड़ी रही। जबकि अपलाइन पर सुबह 9:30 बजे गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस , 9:00 बजे शताब्दी एक्सप्रेस तथा 7:45 बरेली पैसेंजर का परिचालन बाधित रहा। समाचार लिखे जाने तक रेल रोको आंदोलन जारी है।
