

बगोदर बस स्टैंड में चला स्वच्छता अभियान, अधिकारियों ने की जागरूकता अपील
दुकानदारों से डस्टबिन रखने और थर्माकोल का उपयोग बंद करने का मिला निर्देश
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत शुक्रवार को बगोदर बस स्टैंड में विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, अंचलाधिकारी और प्रखंड प्रमुख की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
अधिकारियों ने दुकानदारों व आमजन से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हर दुकान पर डस्टबिन रखें और बस स्टैंड परिसर को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें। साथ ही लोगों से थर्माकोल जैसी हानिकारक सामग्री के उपयोग को बंद कर पर्यावरण हितैषी विकल्पों जैसे शाल पत्ते से बने डोनों को अपनाने की सलाह दी गई।
इस दौरान बीडीओ ने बस स्टैंड परिसर में जमे कचरे की समस्या को देखते हुए तुरंत उठाव और उचित निपटान के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों में स्थायी स्वच्छता की आदत विकसित करना है। स्थानीय दुकानदारों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
