

जामताड़ा में 480 गांवों में चलेगा आदि कर्मयोगी अभियान
जनजातीय समाज को सशक्त बनाने के लिए 7200 युवाओं को मिलेगा नेतृत्व प्रशिक्षण : उपायुक्त रवि आनंद
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जनजातीय समुदाय के सामाजिक-आर्थिक उत्थान और जिम्मेदार शासन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए “आदि कर्मयोगी अभियान” को लेकर जामताड़ा जिले में व्यापक स्तर पर गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में इस अभियान की रूपरेखा और अबतक की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।
जिले के 110 पंचायतों के 480 गांव होंगे शामिल
उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी छह प्रखंडों के 110 पंचायतों के 480 गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। इन गांवों को 95 क्लस्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक क्लस्टर के लिए प्रभारी नामित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव से कम से कम 5-5 आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी और आदि साथी चुने जाएंगे। इनके माध्यम से गांवों के विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
7200 जनजातीय युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
उपायुक्त रवि आनंद ने बताया कि अभियान के तहत जिले के लगभग 7200 जनजातीय युवाओं को विशेष नेतृत्व क्षमता प्रदान की जाएगी। अभियान के दौरान 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी 480 गांवों में ग्राम स्तरीय कार्यशालाएं होंगी और “अपना गांव – समृद्धि का सपना” के तहत Village Action Plan तैयार किया जाएगा।
2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, जिसमें तैयार एक्शन प्लान को ग्रामीणों की सहमति से पारित किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान आईटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित जिले के कई अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
