उपद्रवियों को जेल और जिलाबदर किया जाएगा, पूजा पंडालों पर कड़ी नजर : उपायुक्त रवि आनंद

Advertisements

उपद्रवियों को जेल और जिलाबदर किया जाएगा, पूजा पंडालों पर कड़ी नजर : उपायुक्त रवि आनंद

 

जामताड़ा में डीजे पर रोक, सीसीटीवी-ड्रोन से निगरानी, भीड़ नियंत्रण और स्वच्छता पर विशेष जोर

डीजे न्यूज, जामताड़ा : दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में शुक्रवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद ने की। इसमें पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला मनोज कुमार महतो, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य और जिलेभर के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बैठक में उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा का पर्व जिले में शांति और सौहार्द के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन करें, प्रवेश और निकास का अलग रास्ता सुनिश्चित करें, सीसीटीवी और वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था हो, डीजे पर पूरी तरह रोक रहे और विसर्जन पूर्व निर्धारित मार्ग से ही हो। उन्होंने कहा कि किसी ने गड़बड़ी की तो उसे जेल भेजने के साथ जिलाबदर भी किया जाएगा।

अफवाहों पर प्रशासन की पैनी नजर

उपायुक्त रवि आनंद ने लोगों से अपील की कि वे बिना जांचे-परखे किसी सूचना को न फैलाएं। उन्होंने साफ कहा कि प्रशासन सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेगा और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिले में भीड़ नियंत्रण पर खास ध्यान दिया जाएगा। पूजा के दौरान हर दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी।

उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने कहा कि प्रशासन उपद्रवियों को किसी कीमत पर बख्शेगा नहीं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर गुंडा पंजी में नाम दर्ज किया जाएगा और उनके खिलाफ हर बार 107 की कार्रवाई होगी। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार गली-मोहल्लों का भ्रमण करें और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें।

उन्होंने कहा कि डीजे संचालक भड़काऊ या तेज आवाज में गाने बजाएंगे तो कड़ी कार्रवाई होगी। मेले और पूजा पंडालों में अश्लील संगीत की पूरी जिम्मेदारी पूजा समितियों की होगी।

विशेष दिशा-निर्देश

बैठक में साफ-सफाई, गड्ढों की मरम्मती, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, फायर सेफ्टी, भीड़ प्रबंधन, विद्युत नियंत्रण कक्ष बनाने, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक और छापेमारी, विसर्जन मार्ग पर सुरक्षा, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी जैसे कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने पूजा समितियों से संबंधित लाइसेंस, विसर्जन रूट और अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top