

बरोरा में याद किए ग ए समाजसेवी लालचंद महतो,
सांसद ढुलू ने कहा दिवंगत के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): बरोरा पुलिस जनसहयोग समिति के प्रथम सचिव व समाजसेवी स्वर्गीय लालचंद महतो की पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रीप्लाजा सिनेमा हाल हरिणा में मनाई ग ई। सांसद ढुलू महतो सहित अन्य लोगों ने दिवंगत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। सांसद ढुलू ने कहा कि मनुष्य को मानव जीवन बार-बार नही मिलता है। इसलिए अपने जीवन काल मे व्यक्तिगत कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी अवश्य करना चाहिए। सांसद ने कहा कि लालचंद बाबू हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। वह समाज में अच्छे कर्मों एवं विचार के लिए जाने जाते है। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि देवानंद साव, शशी महथा, शैलेन्द्र सिंह, बिनोद साव, छोटन रवानी, दीपक प्रसाद, नीरज कुमार, धीरज कुमार, मिथलेश कुमार , संजय कुमार, संतोष चौहान , विठ्ठल सिंह, प्रेम साव आदि मौजूद थे।
