Advertisements


डीजे बजाने पर प्रतिबंध, पंडलों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): दुर्गापूजा के मद्देनजर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता सिंदरी अंचल के पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार ने की। त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए विभिन्न पूजा स्थल एवं पंडालो पर डीजे वर्जित करने, सीसीटीवी लगाने, स्वच्छता पर ध्यान देने, पेयजल आदि की व्यवस्था हर हाल में करने पर चर्चा किया गया। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, मृत्युंजय तिवारी, बेलगरिड़ा पूजा कमेटी की सीमा देवी, मुंडेश्वर पासवान, देवाशीष पांडे , गोपाल महतो के अलावे विभिन्न पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य थे।
