

टुंडी में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
डीजे पर पूरी तरह से रोक, पूजा पंडालों में रहेगी पुलिस की पैनी नजर
टुंडी : आगामी दुर्गा पूजा को लेकर टुंडी थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडे ने की। मौके पर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक उमाशंकर, विभिन्न पूजा कमेटियों के सदस्य और शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन, वालंटियर को आई कार्ड के साथ तैनात किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही भारी वर्षा के कारण तालाबों में पानी अधिक होने से मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी उमाशंकर ने कहा कि पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने पूजा समितियों से प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और ऐसी सूचना तुरंत प्रशासन तक पहुंचाई जानी चाहिए। बैठक में अवर निरीक्षक केदार महतो, सिकंदरा हेंब्रम, सहायक अवर निरीक्षक गेब्रियल बौखला, भाजपा नेता बाबा गोपाल पांडे, मुखिया जयनारायण मंडल, विजय मंडल, समाजसेवी विजय चौधरी, भाजपा नेता मनीष साव, झामुमो प्रखंड सचिव रशीद अंसारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
