























































चाचा-भतीजा में मारपीट, दो जख्मी
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा 7 नंबर में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच शुक्रवार को मारपीट हुई। घटना में आफताब अंसारी तथा मो. अफजल अंसारी जख्मी हो ग ए। जख्मी आफताब को इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबकि अफजल का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। दोनों पक्ष रिश्ते में चाचा-भतीजा है। इस बाबत जख्मी आफताब की पत्नी शबाना खातून ने थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
शबाना ने बताया कि बरारी मध्य विद्यालय में भतीजी आशिया परवीन व सोहेल की बहन खुशी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। परिवार के सभी सदस्य उसे समझाने बुझाने के लिए उसके घर पर गए थे। तभी सोहेल अंसारी, शाकिब अंसारी, कुलसुम खातून, खुशी सभी ने चाकू , रड, डंडे से हमला कर दिया। मो आफताब अंसारी को पेट में चाकू लगी। बीच बचाव कर रहे मो अफजल अंसारी के माथे में रड से वार कर दिया, जिससे उसका माथा फट गया।




