सुरक्षा पुख्ता करने को धनबाद पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, आपात स्थिति और दंगा नियंत्रण की बारीकी से दी गई ट्रेनिंग

Advertisements

सुरक्षा पुख्ता करने को धनबाद पुलिस ने किया मॉक ड्रिल,
आपात स्थिति और दंगा नियंत्रण की बारीकी से दी गई ट्रेनिंग
डीजे न्यूज, धनबाद: दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पर जिले में भीड़भाड़ और संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मौके पर पुलिस बल ने दंगा नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास किया।

मौक़े पर एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीएसपी मुख्यालय 2  धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

मॉक ड्रिल के दौरान जवानों ने अनुशासित अंदाज में कई तरह के अभ्यास किए। वाटर कैनन से पानी की बौछार कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रदर्शन किया गया। वहीं, लाठी चार्ज और आंसू गैस का प्रयोग कर यह दिखाया गया कि स्थिति बिगड़ने पर पुलिस कैसे भीड़ को तितर-बितर करती है। जवानों को इस बात की भी ट्रेनिंग दी गई कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए कैसे संयम और साहस के साथ कार्रवाई करनी है।
एसएसपी  ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर के चौक-चौराहों, पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सादे लिबास में भी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। सभी मेला स्थल पर वॉच टॉवर से निगरानी रखी जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र मनचलों व शरारती तत्वों पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी।

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल से जवानों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे वास्तविक परिस्थिति में तेज़ी से निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। एसएसपी  ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया और मौके पर जवानों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

एसएसपी  ने यह भी बताया कि मॉक ड्रिल केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह अभ्यास इस बात की गारंटी है कि किसी भी आपात स्थिति में तैनात बल अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभा सकते हैँ।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि पूजा-पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। अगर किसी जगह पर कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा डायल 112 को सूचना दें।

उन्होंने पूजा में यातायात के दौरान सडक जाम की समस्या से बचने के लिए लोगों को वाहन का उपयोग कम करने को कहा । साथ ही पूजा पंडाल से दूर सुरक्षित और निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने की अपील भी की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top