

बलियापुर की खबरें:-
विधानसभा की विशेष समिति की टीम ने किया दौरा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): विधानसभा की विशेष समिति की टीम शुक्रवार को सुरूंगा एवं मुकुंद पंचायत का दौरा किया। टीम ने रैयतों की जमीन पर बीसीसीएल द्वारा जबरन ओबी डंप किए जाने के मामले की जांच की। इस दौरान मुकुंदा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हीरालाल मोदक ने समिति को मांग पत्र सौंपा। पत्र में मुकुंदा के गोल्डन पहाड़ी समेत अन्य स्थानों में स्थित सरकारी भूमि जैसे शमशान घाट, जोरिया, स्कूल, ग्रामस्थान, देवस्थान, तालाबों आदि सार्वजनिक स्थलों पर ओबी डंप किए जाने से उत्पन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर ओबी डंप किए जाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है। उन्होंने समिति के संयोजक से ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर किए गए ओबी डंप को हटाने के लिए मापी करवाने की मांग की है।
———————————————
ग्रामीणों को दी ग ई सरकारी योजनाओं की जानकारी
बलियापुर: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शुक्रवार को आदिवासी गांव सरिसाकुंडी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बिरसिंहपुर स्कूल के प्रधान शिक्षक आदित्य प्रसाद मिर्धा ने लोगों के साथ संपर्क स्थापित कर तथा बैठकें आयोजित कर सरकार द्वारा आदिवासियों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी ग ई। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
———————————————–
नवसाक्षर परीक्षा को ले बैठक
बलियापुर: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 21 सितंबर को होने वाली बुनियादी आकलन नव साक्षर परीक्षा की सफलता के लिए शुक्रवार को जिला प्रेरक संघ की ग्रुप मीटिंग गूगल मीट के माध्यम हुई। हकीमुद्दीन अंसारी, मोहम्मद महफूज आलम, मोहम्मद अताउल रहमान, मनोज महतो, सुनीता आदि थे।
